MI vs DC : दिग्गज खिलाडियों से भरी हैं दोनों टीम, रोमांच से भरपूर होगा आज का मुकाबला

By: Ankur Sun, 11 Oct 2020 6:52:52

MI vs DC : दिग्गज खिलाडियों से भरी हैं दोनों टीम, रोमांच से भरपूर होगा आज का मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग का 27वां मैच अबु धाबी में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने जा रहा हैं। कुछ ही देर में टॉस होने वाला हैं। दोनों टीम अंकतालिका में अभी शीर्ष स्थान पर हैं। मुंबई और दिल्ली की जंग में कई महारथियों के आपसी मुकाबलों पर भी नजरें हैं। यह टीम दिग्गज खिलाडियों से भरी हुई हैं जिसके चलते यह मैच रोमांच से भरपूर होगा। अबुधाबी के बड़े मैदान पर 170 का स्कोर अच्छा कहा जाएगा लेकिन मुंबई और दिल्ली के बल्लेबाजों को देखते हुए 200 रन का स्कोर भी सुरक्षित नहीं है।

धवन से बड़ी पारी का इंतजार

शिखर धवन को दिल्ली को अच्छी शुरुआत देनी होगी। कई मैचों में अच्छी शुरुआत के बावजूद वह बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। इस बड़े मुकाबले में उनसे ऐसी उम्मीद होगी। पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की भी यह पहली परीक्षा होगी जिन्हें बुमराह और बोल्ट का सामना करना होगा। दिल्ली के लिए अच्छी बात शिमरोन हेटमायर का फॉर्म में लौटना है जिन्होंने रॉयल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान श्रेयस अय्यर खुद जबर्दस्त फॉर्म में हैं। देखना होगा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने वह कैसी कप्तानी करते हैं।

दिल्ली के लिए यह सुखद बात

दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि शिमरोन हेटमायर फॉर्म में लौट चुके हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर खुद जबर्दस्त फॉर्म में हैं और देखना होगा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने वह कैसी कप्तानी करते हैं। कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्जे अपनी धारदार गेंदबाजी से लगातार बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन ने भी प्रभावी स्पिन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के बल्लेबाजों को देखते हुए 200 रन का स्कोर भी सुरक्षित नहीं है।

मुंबई के पास अनुभवी पेस अटैक

अगर किसी मामले में एक टीम का पलड़ा भारी है तो वह तेज गेंदबाजों के अनुभव के मामले में मुंबई इंडियंस का। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के पास वर्षों का अनुभव है और वे निर्णायक साबित हो सकते हैं। मुंबई के पास हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड जैसे ऑलराउंडर हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। क्रुणाल पंड्या भी उपयोगी साबित हुए हैं। दिल्ली के पास कागिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे के रूप में फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज हैं। वहीं स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है। चोटिल अमित मिश्रा की कमी अक्षर पटेल ने पूरी कर दी है।

इसलिए मुंबई भारी

अगर किसी मामले में एक टीम का पलड़ा भारी है तो वह तेज गेंदबाजों के अनुभव के मामले में मुंबई इंडियंस का। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के पास बरसों का अनुभव है और वे निर्णायक साबित हो सकते हैं। पृथ्वी साव और ऋषभ पंत जैसे युवा के लिए भी यह पहली परीक्षा होगी जिन्हें बुमराह और बोल्ट का सामना करना होगा।

ये भी पढ़े :

# SRH vs RR : रॉयल्स को मिली 159 रन के लक्ष्य की चुनौती, मनीष पांडे के आईपीएल में 3000 रन पूरे

# SRH Vs RR : बेन स्टोक्स के अलावा इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजरें

# SRH vs RR : टॉस जीतकर हैदराबाद ने चुनी बल्लेबाजी, राजस्थान में हुई बेन स्टोक्स की वापसी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com